ADD

Wednesday, 26 October 2011

क्यों कि आप किसी गधे को घोड़ा नहीं बना सकते

एम.एल.एम बिजनेस में हमेशा किसी के साथ काम करने से पहले उसकी काम के प्रति प्रतिभा जरूर जाँच लेनी चाहिए |
कई लोग छोटा विज़न लेकर इस बिजनेस में आते हैं एक बार एक व्यक्ति 7850/- रुपये कि लॉटरी टिकट लेता है और नतीजे वाले दिन भगवान से प्रार्थना करता है कि मेरा फर्स्ट नंबर निकाल आए |


अगले दिन सुबह न्यूज़ पेपर में अपना पहला ईनाम निकला देखकर वह उत्साहित हो गया | 
वो भागा भागा लॉटरी के डायरेक्टर के पास जाता है और उसे लॉटरी का टिकट दिखाते हुए बोलता है कि मेरा 36 लाख रुपये का पहला ईनाम दे दो |
लॉटरी डायरेक्टर उसकी टिकट देखता है और बधाई देता है और कहता है कि हम आपको 36 लाख रुपये देंगे लेकिन एक साल में 3 लाख कि 12 किश्तों में |
तो वो व्यक्ति कहता है कि नही मुझे तो पैसा इकट्ठा चाहिए |
लॉटरी डायरेक्टर बोला यह बात टिकट क पीछे Terms and condition में लिखी हुई है इसलिए हम आपको यह पैसा इकट्ठा नहीं दे सकते |
वो व्यक्ति केहता है कि जिसने मुझे ये टिकट बेची थी उसने मुझे ऐसा नही बताया था |
इसलिए आप मुझे पैसे इकट्ठे दो अगर आप पैसा इकट्ठा नही दे सकते तो मेरा 7850/- रुपये वापिस कर दो |
कुछ लोग ऐसी ही सोच लेकर एम.एल.एम. में आते हैं कि किसी तरह मेरे साथ 5 - 6 लोग जुड़ जाएँ और मेरा पैसा पूरा हो जाए |
ऐसी छोटी सोच वाले कभी कामयाब नही होते |
यह पैसा पूरा करने का बिजनेस नही है बल्कि फाइनेंशल फ्रीडम पाने का बिजनेस है | जहाँ किसी और चीज कि कमी हो जाए पर "पैसे कि कमी", कभी भी मेह्सूस ना हो |
कई बार हम ऐसे लोगों के साथ काम करते हैं जिनका सपना बहुत छोटा होता है और या फिर 1 या 2 महीने के बाद वह बिजनेस छोड़ देते हैं और हमारा बहुत कीमती समय जो हमने उसके उपर लगाया होता है सब बेकार और खराब हो जाता है |
बड़ा बिजनेस खड़ा करने के लिए यह जरूरी है कि आप लोगों के साथ काम करने और करवाने से पहले चुनाव करें कि क्या उसका जिंदगी में कोई सपना है और क्या वह अपने उस सपने के प्रति गंभीर है ?
अगर वह अपनी जिंदगी , अपने सपने, अपने परिवार जिसे वो प्यार करता है इन सभी बातों के लिए गंभीर है तो उसके साथ काम करें |
वरना ---- किसी और व्यक्ति का चुनाव करें,....
क्यों कि आप किसी गधे को पीट-पीट कर घोड़ा नहीं बना सकते |




source thebhaskar.com

No comments:

Post a Comment